परम पूज्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी की कृपा और भोलेनाथ शिव शंकर एवं माता पार्वती के परिवार का स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त कर तथा स्वयं के पूर्वज पूज्यनीय राम दयाल लाल, विशुनदेव लाल, राजकिशोर लाल एवं जगदम्बा प्रसाद के आशीर्वाद से उनका वंशज मैं सुशील सिनहा पुत्र श्री दुर्गा चरन सिनहा निवासी अहिरौली लाला, सलेमपुर, देवरिया, उ0प्र0 अपने पूज्यनीय माता जी श्रीमती व्यासपति देवी की प्रेरणा और परमपूज्य भाई अनिल सिनहा ंएव ग्राम सभा अहिरौली लाला ंके सभी बुजुर्गो के आशीर्वाद से ''भगवान श्री चित्रगुप्त धर्मार्थ ट्रस्ट'' अहिरौली लाला, सलेमपुर, देवरिया, उ0प्र0 का गठन 22.08.2017 को उपनिबन्धक सलेमपुर, देवरिया के समक्ष करते हुए ग्राम सभा अहिरौली लाला, सलेमपुर, देवरिया में भगवान श्री चित्रगुप्त जी की सपरिवार 51 फिट ऊँची संगमरमर की मूर्ति निर्मित कराने तथा स्थापित कराने का संकल्प लिया हूँ।